लक़ीरें
क्या मतलब, "मेरे से लिखा नहीं जाता"
मैं नहीं मानती।
ऐसे कैसे लिखा नहीं जाता
कितनी बार कोशिश की?
कलम हाथ में ली भी है?
या सिर्फ़ cursor को घूरे जा रहे हो?
दोनों में फ़र्क़ ये है कि
उन में से एक ही चीज़ हाथ में आकर
अपने आप कुछ लिखती है।
अच्छा, तब भी कुछ नहीं?
थोड़ा टहल कर आओ, अपनी नानी से बात कर लो
हाँ ठीक है चाय बना लो और खिड़की में बैठके
यहाँ वहाँ देख लो - पता है,
आसमाँ में लक़ीरें हैं, सीधी भी, टेढ़ी भी
माँगो तो वो सहारा दे देंगी,
लफ़्ज़ों को उनसे टंगा कर
तुम बिस्मिल्लाह तो करो?
मैं नहीं मानती।
ऐसे कैसे लिखा नहीं जाता
कितनी बार कोशिश की?
कलम हाथ में ली भी है?
या सिर्फ़ cursor को घूरे जा रहे हो?
दोनों में फ़र्क़ ये है कि
उन में से एक ही चीज़ हाथ में आकर
अपने आप कुछ लिखती है।
अच्छा, तब भी कुछ नहीं?
थोड़ा टहल कर आओ, अपनी नानी से बात कर लो
हाँ ठीक है चाय बना लो और खिड़की में बैठके
यहाँ वहाँ देख लो - पता है,
आसमाँ में लक़ीरें हैं, सीधी भी, टेढ़ी भी
माँगो तो वो सहारा दे देंगी,
लफ़्ज़ों को उनसे टंगा कर
तुम बिस्मिल्लाह तो करो?
Comments
Post a Comment